GautambudhnagarGreater noida news

दीपावली को लेकर एनपीसीएल की तैयारी, कुल 32 टीमों का गठन। त्योहार पर गठित टीमों में इंजीनियर भी शामिल, उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

दीपावली को लेकर एनपीसीएल की तैयारी, कुल 32 टीमों का गठन।

त्योहार पर गठित टीमों में इंजीनियर भी शामिल, उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।पिछले साल की तरह इस बार भी दिवाली को लेकर नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। त्योहार को ध्यान में रखते हुए एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में 26 टीमों की तैनाती की है। इस टीम में इंजीनियर भी शामिल हैं जो उपभोक्ताओं की सहायता के लिए 24 घंटे मौके पर मौजूद रहेंगे। इन 26 टीमों के अलावा एनपीसीएल ने विद्युत सुरक्षा से जुड़े मामलों की निगरानी के लिए 6 विशेष टीमों का भी गठन किया है। एनपीसीएल की ये विशेष टीमें त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या फिर दुर्घटना की स्थिति में फौरन मौके पर पहुंचकर मामले का त्वरित समाधान करेगी।ग्रेटर नोएडा में रोजाना की तरह 24 घंटे आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए एनपीसीएल ने शहरी इलाकों में 10, सूरजपुर में 6, कासना में 5 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 5 टीमों को मिलाकर कुल 26 टीमों का गठन किया है। विद्युत सुरक्षा के लिए एनपीसीएल ने शहरी इलाके, कासना, सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 6 अलग-अलग टीमों की तैनाती की है।
दिवाली पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टीमों का गठन करने के साथ ही एनपीसीएल ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। एनपीसीएल क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वो दिवाली पर पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी बरतें। सुरक्षित दिवाली के लिए उपभोक्ताओं को प्रचार के अलग-अलग माध्यमों के जरिए भी जागरुक किया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि वो बिजली के उपकरणों जैसे ट्रांसफॉर्मर, फीडर पीलर, ओवरहेड लाइन और केबलों के आस-पास पटाखे और कूड़ा न जलाएं। दिवाली पर बिजली से जुड़ी किसी घटना की शिकायत करने या फिर आपातकालीन स्थिति में एनपीसीएल के उपभोक्ता हमारे हेल्प लाइन नंबर 0120-6226666 और 9718722222 पर संपर्क कर सकते हैं।
_______________

एनपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को जारी की गई एडवाइजरी।

बिजली के तारों और खंभों के पास पटाखे न जलाएं, खुले मैदान का उपयोग करें

सजावटी झालर लगाते समय घरों के पास से गुजर रही बिजली की तारों से उचित दूरी बनाई जाए

सजावटी लाइट लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके घर में बिजली का प्लग/कनेक्शन बंद हो

घरों में गीली तारें या खुले सॉकट न रखें

कभी भी गीले या नम हाथों से बिजली उपकरणों को न टच करें

दीये और मोमबत्तियां जलाते समय सावधानी बरतें और उसे बिजली की तारों से दूर रखें।बिजली उपकरणों पर उनकी क्षमता से अधिक लोड न डालें इससे आग लगने का खतरा रहता है

Related Articles

Back to top button