GautambudhnagarGreater noida news

ग्राम कासना में किशोरियों के साथ मनाया विश्व आहार दिवस

ग्राम कासना में किशोरियों के साथ मनाया विश्व आहार दिवस

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उन्नयन समिति द्वारा एशियन पैंट्स के सहयोग से ग्राम कासना के अमीचन्द इंटर कॉलेज में किशोरियों के साथ विश्व आहार दिवस मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लोगो को भुखमरी और खाने के महत्व के बारे में जागरूक करना व लोगों को कुपोषण के प्रति सचेत करना है। कार्यक्रम का उदघाटन एस आई पुतिन द्वारा किया गया, उन्होंने संबोधित करते हुए कहा दुनिया में कोई भी व्यक्ति भूख के कारण अपनी जान न गंवाए खाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन आज भी वैश्विक स्तर पर सैकड़ों की संख्या में लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरसते हैं। दुनिया को भोजन का महत्व बताने, खाद्य सुरक्षा और भूख से संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर साल 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे (विश्व आहार दिवस) मनाया जाता है। स्कूल प्रधानाचार्य जितेन्द्र भाटी द्वारा इस अद्भुत मौके पर स्वस्थ जीवन जीने के लिए हाथों को साफ रखने के महत्व पर चर्चा की गई साथ ही स्कूल अध्यापक संजय शास्त्री जी ने बताया की हाथ साफ़ रखना कीटाणुओं के फैलाव को रोकने और बीमारी रोकने में सहायता के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। किशोरी निर्जला व सविता ने हाथ धोने के छ: चरण (SUMANK STEPS) प्रतिभागियों को बताए। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता व पोषण प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों में भी किशोरियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबन्धक गिजाला व समन्वक अंजु व रेनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button