प्रख्यात उद्योगपति और फिल्म निर्माता राजेश कुमार जैन बने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन के अध्यक्ष।
प्रख्यात उद्योगपति और फिल्म निर्माता राजेश कुमार जैन बने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन के अध्यक्ष।
शफी मौहम्मद सैफी
नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन के नव नियुक्त अध्यक्ष राकेश कुमार जैन सहित सभी पदाधिकारियों ने जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण कर अपने कार्यकाल की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। टीपीएफ दिल्ली ब्रांच के जरिए विवेक विहार स्थित ओसवाल समाज भवन में रविवार को साध्वीश्री संगीत (थाना 4) की गरिमामय उपस्थिति में टीपीएफ नॉर्थ जोन का शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली सहित देश भर से विशिष्ट महानुभाव शामिल हुए। नमस्कार महामंत्र और टीपीएफ गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद टीपीएफ दिल्ली की अध्यक्ष कविता बरडिया ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें दिल्ली ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार जैन के नेतृत्व के दौरान की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, साथ ही कविता बरड़िया ने टीपीएफ नॉर्थ जोन के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन को आश्वासन दिया कि दिल्ली ब्रांच का नॉर्थ जोन को हमेशा समर्थन रहेगा।
टीपीएफ नॉर्थ जोन के नए अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने अपार स्नेह सम्मान विश्वास के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा संपूर्ण जीवन टीपीएफ और समाज सेवा में समर्पित रहेगा। जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण विमल गुनेचा, महेंद्र श्यामसुखा और भरत बेगवानी ने करवाई।
अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने अपने कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय कराया और टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विजन “इन्वॉल्व यू मैटर” के अनुरूप टीपीएफ को बढ़ावा देने के लिए अपना विजन साझा किया। उन्होंने सभी शाखाओं को समन्वित करके टीपीएफ के उद्देश्यों और राष्ट्रीय अध्यक्ष के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। नॉर्थ जोन की पूरी नई टीम ने साध्वीश्री संगीत श्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। शपथ ग्रहण समारोह में नॉर्थ जोन के आईपीपी और टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय नाहटा ने उद्बोधन दिया दिया और नॉर्थ जोन को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राजेश कुमार जैन की क्षमता पर भरोसा जताते हुए नॉर्थ जोन में तेरापंथी पेशेवरों की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव मार्गदर्शन भी दिया। इसमें भिवानी, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हांसी, हिसार, जींद, कानपुर, लुधियाना, नोएडा, पंजाब, पंचकुला, पटियाला, रोहतक, संगरूर, सिरसा, टोहाना, वाराणसी और यमुना नगर की शाखाओं/इकाइयों द्वारा कवर किए गए सात राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। युवा समाजसेवी राजेश कुमार जैन के अध्यक्ष बनने पर उपस्थित सुरेंद्र कुमार सिंघी मुख्य ट्रस्टी, हिम्मत मंडोत राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनीष कोठारी राष्ट्रीय महासचिव, राकेश कुमार अध्यक्ष, आईईएमएल, संपत मल नाहटा टीपीएफ गौरव, संजय खटर, जसराज मालू, सुखराज सेठिया अध्यक्ष, जेएसटी दिल्ली, प्रमोद घोड़ावत, श्रीमती सरोज जी सिपानी, राजेंद्र सिंघी, शांति लाल पटावरी अणुव्रत समिति, राकेश बेंगानी और तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति, अणुव्रत न्यास, विकास मंच, ओसवाल समाज, जेआईटीओ, जेएसटी-दक्षिणी दिल्ली, जेएसटी सहादरा और अन्य सहित विभिन्न मंचों के गणमान्य लोगों तथा श्रील लुनकर, प्रीति जैन, अनिल जैन, सुभाष भूतोरिया, जैन रूप जैन, जया राखेचा, सुनील भंसाली, रंजीत भंसाली, आनंद बुचा, सुशील सिपानी, अभिनंदन जैन, सुशील राखेचा, नॉर्थ जोन उपाध्यक्ष अभय चंडालिया, कमल सेठिया जैन, आरती बोथरा कोचर, कांति जैन, संजय जैन आदि सैकड़ों लोगों ने मिलकर बधाई दीं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों ने बधाई संदेश भेजा। संचालन नॉर्थ जोन के संयुक्त सचिव अनिल रांका और रतन लोढ़ा ने सहजता से किया। समापन नॉर्थ जोन के सेक्रेटरी राहुल बोथरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।