GautambudhnagarGreater noida news

सपाइयों ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती

सपाइयों ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती

ग्रेटर नोएडा:- लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण एक महान चिंतक एवं दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे। आधुनिक भारत के उन प्रमुख व्यक्तियों में वे एक थे, जिन्होंने भारत की राजनीति को गहन रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने भारत में न्यायपूर्ण सामाजिक व्यवस्था की स्थापना के लिए संघर्ष किया था। उन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण विदेशी सत्ता से देशी सत्ता, देशी सत्ता से व्यवस्था, व्यवस्था से व्यक्ति में परिवर्तन के पक्षधर थे। वे भारत में ग्राम स्वराज्य का सपना देखते थे और उसे आकार देने के लिए उन्होंने अथक प्रयत्न किए। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के मौलिक विचार आज भी अपने देश की ज्वलंत सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रासंगिक हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से नरेन्द्र नागर, समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नगर एडवोकेट, यूनुस प्रधान, सुदेश भाटी, कपिल ननका, प्रवीण भाटी, विकास जतन, लोकेश भाटी, सीपी सोलंकी, अनूप तिवारी, गजेंद्र यादव, जुगती सिंह, इरसाद सैफी, रिहान खान, अभिषेक भाटी, प्रदीप रावत, अंकित मलिक, प्रमोद कुमार, राकेश गौंड आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button