GautambudhnagarGreater noida news

सीता स्वयंवर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर

सीता स्वयंवर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में विजयमहोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में सोमवार की लीला जनक पूरी में सीता स्वम्बर से प्रारम्भ हुई। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक SVG ग्रुप के चेयरमैन अंकुर मित्तल व SKV कस्टरशन के MD सतीश भाटी, शिव कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जलित कर लीला मन्चन की शुरुआत की दीप प्रज्जलित में आदि गणमान्य उपस्थित रहे। कमेटी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जनकपुरी में देश देशांतर के राजा पधारे और जनक जी की प्रतिज्ञा के अनुसार सभी राजाओं ने धनुष पर अपना अपना बल आजमाया और धनुष को उठाने में असफल रहे तब राजा जनक निराश होकर कुछ कटु वचन कहते है जिससे लक्ष्मण जी क्रोधित हो जाते है तब श्री राम लक्ष्मण को शांत कराते है इसके बाद ऋषि विश्वामित्र श्री राम को धनुष उठाने की आज्ञा प्रदान करते है।
गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम ने धनुष उठाया उठाते ही धनुष टूट गया ।महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया पचपन फिट का धनुष पचास फिट की ऊंचाई पर टूटा यह नजारा देखर दर्शको ने जमकर तालिया बजाई रामलीला ग्राउंड श्री राम के जय जय कार से गुंज उठा सीता जी ने श्री राम को जयमाला पहनाई इसके बधाई गीत गाये जाते है । संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया धनुष टूटने के बाद परशुराम क्रोधित हो कर आते और परशुराम लक्ष्मण संवाद होता है तब श्री राम ने उन्हें शांत कराया और फिर अयोध्या से जनक पूरी में बारात आई और चारों भाईयों का विवाह संपन्न हुआ और अयोध्या में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और तीनों रानियों ने चारों बहुओं की आरती उतारकर अयोध्या में उनका स्वागत किया ।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि मंगलवार की लीला मंचन में राज्यभिषेक की घोषणा , मंथरा कैकयी संवाद , श्रवण वध , दशरथ मरण , राम वनवास , गुहूराज से भेंट , राम केवट संवाद आदि लीलाओ का मंचन होगा
इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह धर्मपाल प्रधान बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल अमित गोयल अतुल जिन्दल, गिरीश जिन्दल, सुनील प्रधान श्यामवीर भाटी, श्रीचंद भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना अनुज भारतद्वाज मोंनु अग्रवाल विकास, रिंकू , दीपक , टी पी सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button