GautambudhnagarGreater noida news

किसान एकता संघ का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन हुआ समाप्त

किसान एकता संघ का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन हुआ समाप्त

ग्रेटर नोएडा-: शनिवार दिनांक 21 सितंबर को किसान एकता संघ का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय संरक्षक बाली सिह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में समाप्त हुआ रहा इस दौरान संगठन राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया किसानों की बिजली की समस्याओं को लेकर तीसरे दिन भी 12 सूत्रीय माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा करीब 2 बजे एक बार फिर वार्ता के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से एडीएम प्रशासन मंगलम दुबे,डीसीपी अशोक कुमार,एसीपी अरविंद कुमार तथा एनपीसीएल प्रशासन की तरफ से सार्थक गांगुली, सुबोध त्यागी से धरना स्थल पर वार्ता करने करने के लिए पहुँचे 12 सूत्रिय माँगो पर चर्चा हुई सभी माँगो पर सहमति बनी बिजली चोरी के मुकदमे व डूब क्षेत्र मे किसानों की को 1 सप्ताह मे कनेक्शन की प्रक्रिया सुरु करने की लिखित मे आश्वासन दिया इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर, कृष्ण बैसला,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान, वनीष प्रधान,विक्रम नागर,प्रमोद शर्मा,अरविंद सेक्रेटरी,रवि नागर, ओमवीर नागर,उम्मेद एडवोकेट,पवन एडवोकेट,सतीश कनारसी,शेरू प्रधान,,दुर्गेश शर्मा,राजेन्द्र चौहान,अमित नागर,राकेश चौधरी,डॉ जाफर खान, राजू पंडित,प्रिंस शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button