GautambudhnagarGreater noida news

गांधी जयंती पर आमजन की समस्याओं को लेकर मौन उपवास करेगी जय हो सामाजिक संस्था कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

गांधी जयंती पर आमजन की समस्याओं को लेकर मौन उपवास करेगी जय हो सामाजिक संस्था

कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

जय हो कार्यकर्ताओं ने कहा अधिकारियों की लापरवाही सरकार की मंशा को कर रही है दूषित

ग्रेटर नोएडा। जय हो सामाजिक संस्था के सैकडों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने दादरी सूरजपुर मार्ग की जर्जर हालत, दादरी में शुद्ध पेयजल की आपूर्ती के लिए 10 वर्षों से बंद पानी की टंकियों का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने समेत जीटी पर बंद किए गए कटों व दोनों तरफ नाले का निर्माण कराए जाने की तीन सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा है। इतना ही नहीं जय हो संस्था ने ऐलान किया है कि आगमी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके सैकडों कार्यकर्ता दादरी तहसली परिसर में “रघुपति राघव राजा राम” भजन के साथ “मौन उपवास” करेंगे। ताकि जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बैठे बेपरवाह एवं लापरवाह अधिकारियों की आत्मा को जगाया जा सके।जय हो सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि उनकी संस्था पूर्व में जन सरोकारों के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करती रही है। उसी क्रम में संस्था को एक बार फिर से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दादरी क्षेत्र में हर तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिनसे लोगों का जीवन मुहाल हो गया है। दिनेश भाटी ने बताया कि दादरी मुख्य तिराहे से लेकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित घंटा चौक के मध्य पड़ने वाला सड़क मार्ग लंबे अरसे से जर्जर अवस्था में है। मार्ग के दोनों और विभिन्न स्थानों पर नाले का निर्माण तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नहीं कराया गया है। ऐसे में तिलपता व सूरजपुर में विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्ग पर इतना अधिक जल भराव है कि लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है। लेकिन अधिकारी हैं कि सुनने को तेयार नहीं है।
वहीं संस्था के महासचिव परमानंद कौशिक एडवोकेट ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 का करीब 25 किलोमीटर भाग जिले में दादरी क्षेत्र से होकर गुजरता है। जिसपर टोल कंपनी द्वारा एक दशक से भी अधिक समय से टोल की वसूली की जा रही है। लेकिन आज तक भी रोड़ के दोनों ओर नाले का निर्माण और सर्विस रोड़ का निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके चलते हालात यह हैं कि क्षेत्र के बील अकबरपुर समेत विभिन्न गांवों में पानी निकासी नहीं होने के कारण जल भराव की स्थिती पैदा हो जा रही है। वहीं रोड़ पर बने अधिकांश कटों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में बंद किए जाने से शेष रहे कटों पर यू टर्न लेने वाले वाहनों का बोझ बढ़ गया है। जिसके चलते छपरौला से लाल कुआं के बीच अक्सर जाम की स्थती बनी रहती है। जिसके चलते लोगों का निकल पाना मुश्किल हो रहा है।जय हो संस्था के संयोजक संदीप भाटी ने बताया कि इसी प्रकार दादरी नगर में वर्ष 2014-15 में करीब 45 करोड़ की लागत से शुद्ध पेयजल की आपूर्ती के उददेश्य से 6 पानी की टंकियों के निर्माण का फैसला लिया गया था। जिनमें से 5 टंकियों का निर्माण कार्य करीब 70 फीसदी तक वर्ष 2017 तक पूरा हो चुका है। लेकिन उसके बाद से आज तक भी पानी की टंकियों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ऐसे में जय हो सामाजिक संस्था ने शासन प्रशासन के बेसुध अधिकारियों को जगाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दादरी तहसील परिसर में मौन उपवास पर बैठने का फैसला लिया है। यदि फिर भी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो संस्था के द्वारा आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।इस अवसर पर सुनील कश्यप, सचिन शर्मा एडवोकेट, दीपक भाटी एडवोकेट, मानवेंद नागर, सभासद जावेद मलिक, सभासद हारून सैफी, दीपक शर्मा एडवोकेट, अरूण डेरी मच्छा, ओमवीर आर्य, जस्सी नागर दुजाना, सचिन तौंगड एडवोकेट, मनीष पाल, अरविंद, योगेश बादलपुर मुख्य रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button