सतीश पीलवान के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सेक्टर ज्यू 2 के अध्यक्ष व अध्यापकों रिश्तेदारों ने किया ज़ोरदार स्वागत।
सतीश पीलवान के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सेक्टर ज्यू 2 के अध्यक्ष व अध्यापकों रिश्तेदारों ने किया ज़ोरदार स्वागत।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।सतीश पीलवान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की इकाई/विकास खण्ड दनकौर के र्निविरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। विकास खण्ड दनकौर के सैकड़ों अध्यापक/अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश पीलवान ईमानदार, स्पष्टवादी, मृदुभाषी, जुझारू, संघर्षशील छवि के कर्मठ अध्यापक है। इनके कुशल व्यवहार को देखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए सतीश पीलवान ने सभी को आशान्वित किया कि सदैव शिक्षक हित में कार्य करता रहूँगा। शिक्षकों के मान सम्मान और अधिकारों की लड़ाई जोरदार ढंग से लड़ी जाएगी। बुधवार को पीलवान के कार्यरत विद्यालय प्रभारी जो रिश्तेदार भी है संतोष नागर ने अवकाश के उपरांत आज पीलवान को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर फूलमालाओं एवं प्रतीक चिह्न के साथ शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के उपरांत अपने निवास पर पहुँचने के उपरांत आज सेक्टर के अध्यक्ष के पी नागर ,महासचिव एस पी सिंह कर्दम, कोषाध्यक्ष डी के यादव के साथ मास्टर जगमाल नागर, राजकुमार दरोगा, ब्रजपाल दरोगा, योगेन्द्रपाल, बिजेंद्र भाटी, सुरेन्द्र कसाना मास्टर पवन कसाना, मास्टर अजयपाल भाटी, प्रदीप चौधरी, अशोक वशिष्ठ, ठाकुर महेन्द्र सिंह, शिव दयाल सिंह पटेल, निर्मल शर्मा सहित ज्यू 2 के सैंकड़ों निवासियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ फूलमालाओं और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।पीलवान से जब हमने पूछा कि ये प्रेरणा आपको किसने दी तो उन्होंने बताया कि शिक्षक हित में कार्य करने की प्रेरणा मुझे मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी , जिला संरक्षक अशोक शर्मा,जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,जिला मंत्री गजन भाटी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर ,श्याम सिंह विकल और अरविन्द शर्मा से मिली है।