Greater NoidaGreater noida newsराजनीति

किसानों के समर्थन में सपा का यमुना विकास प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में सपा का यमुना विकास प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित गांव रन्हेरा एवं सलारपुर अंडरपास पर लम्बे समय में अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में तथा प्राधिकरण के अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सोमवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसान गांव रन्हेरा अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे हैं, वही दनकौर क्षेत्र के गांव सलारपुर में गांव 100 वर्ष पुराने मार्ग को बंद करने के विरोध में ग्रामीण काफी लंबे समय से धरना दे रहे हैं, लेकिन यमुना विकास प्राधिकरण के आधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों की बात को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण गांव के साथ सौतेला व्यवहार करता है, जिस कारण आज प्राधिकरण अंतर्गत आने वाले में गांव विकास की दृष्टि में काफी पिछड़े हुए है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की अनदेखी को बर्दास्त नहीं करेगी, यदि प्राधिकरण ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो समाजवादी पार्टी किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र नागर, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, जिला महासचिव सुधीर तोमर, जगवीर नम्बरदार, मेंहदी हसन, देवेंद्र अवाना, रोहित मत्ते गुर्जर, विकास जतन, मोहित यादव, मोहित नागर, अनिल प्रजापति, दीपक नागर, कुंवर नादिर, यूनुस प्रधान, हुकुम सिंह भारती, कपिल ननका, अकबर खां, अतुल प्रधान, विपिन कसाना, राजेश रोही, डॉ शशि यादव, विपिन सेन, रविंद्र यादव, अमित रोनी, सुनील बदौली, प्रशांत भाटी, जुगती सिंह, हैप्पी पंडित, विनोद लोहिया, सागर शर्मा, अनुज नागर, अनीस अहमद, गजेंद्र यादव, राहुल आर्यन, हैप्पी पंडित, लोकेशन जनमेदा, लोकेश भाटी, अनुज नागर, जाकिर जेडी, प्राची यादव, खुशी यादव, विक्रम टाइगर, यशपाल भाटी, रविंद्र प्रधान, कुलदीप भाटी, महेश जाटव, शाहरुख खान, नितिन नागर, अजब भाटी, सनी प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, आशु चौधरी, राहुल चौधरी, मुरारीलाल गौतम, मुकेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button