GautambudhnagarGreater noida news
सिटी हार्ट स्कूल में मनाई गई गणेश चतुर्थी, हुई गणेश पूजा।
सिटी हार्ट स्कूल में मनाई गई गणेश चतुर्थी, हुई गणेश पूजा।
दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज गणेश पूजा की गई। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि भगवान गणेश जी को शुभ कार्यो में सभी देवों से पहले पूजा जाता है इसी से इनकी महानता का पता चलता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किए। दीप प्रज्वलित कर गणेश जी आरती की गई। बच्चों ने भी पूरी विधिवत तरीके से गणेश जी की पूजा की व पुष्प अर्पित किए। रुचि भाटी ने गणेश जी को लड्डूओ का भोग लगाया। व्यास हाउस से नितिन, रेखा, अरुण मावी, नवनीत, रजनीश, शीतल, चंचल व रज़िया की देख रेख में सम्पन्न हुआ।