GautambudhnagarGreater noida news

जेवर क्षेत्र के प्रवीण कुमार ने भारत के पैराएथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक के पुरुष ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण पदक, उनके घर पर लगा बधाइयों का तांता

जेवर क्षेत्र के प्रवीण कुमार ने भारत के पैराएथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक के पुरुष ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण पदक, उनके घर पर लगा बधाइयों का तांता

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के प्रवीण कुमार ने भारत के पैराएथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक के पुरुष ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। छोटे पैर के साथ पैदा हुए प्रवीण ने छह खिलाड़ियों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई और शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत का यह कुल 26वां पदक है, जबकि यह छठा स्वर्ण है। भारत के खाते में अब तक नौ रजत और 11 कांस्य भी आ चुके हैं। प्रवीण का यह पैरालंपिक में लगातार दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 2.07 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जीता था। प्रवीण कुमार के गोल्ड मेडल जीतने पर जेवर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है उनके घर जाकर और सोशल मीडिया पर लोगों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है शुक्रवारको प्रवीण कुमार के परिवार के नजदीकी राशिद मंज़ूर, शिवकुमार शर्मा, विनोद शर्मा, हरफूल सिंह ने गोविन्द गढ़ पहुंचकर प्रवीण कुमार के पिता अमरपाल सिंह को मुबारक बाद दी।अमर पाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि सब साथियों की दुआ से बेटा गोल्ड जीता है सभी को गोल्ड मैडल मुबारक आपको बता दें अमरपाल सिंह सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button