GautambudhnagarGreater noida news

सपाइयों ने बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

सपाइयों ने बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को बिहार लेनिन के नाम से प्रसिद्ध बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा किबाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा बिहार प्रान्त में जन्मे के एक क्रन्तिकारी राजनेता थे। जिन्हें ‘बिहार लेनिन’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक असमानता के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया।भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों के अधिकार के लिए उन्होंने लम्बी लड़ाई लड़ी और उनकी आवाज उठाते हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज जब भी किसी वंचित वर्ग के लिए आवाज उठाने वालों की चर्चा होती है, जगदेव प्रसाद कुशवाहा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, इसरार सोलंकी, रामसरन नागर, यूनुस प्रधान, मेहंदी हसन, दीपक नागर, अकबर खां, कुंवर नादिर शाह, कपिल ननका, रोहित मत्ते गुर्जर, रविन्द्र यादव, नवीन भाटी, गजेंद्र यादव, एसआर कुशवाहा, उपेंद्र यादव, सतेंद्र नागर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button