5 सितंबर से लखनऊ में शिक्षा मित्रो का अनिश्चित कालीन धरना
5 सितंबर से लखनऊ में शिक्षा मित्रो का अनिश्चित कालीन धरना
ग्रेटर नोएडा।उ. प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ गौतम बुध नगर की महत्वपूर्ण बैठक विद्यालय सिरसा में हुई जिला संरक्षक राजीव शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट किया कि अब हमारे संघर्ष का अन्तिम समय आ चुका है क्योंकि अब शिक्षामित्रों ने मजबूरन आर पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली है।संघ के जिला अध्यक्ष जगवीर भाटी ने कहा कि 5 सितंबर को एक तरफ़ सरकार शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करेगी तो दूसरी तरफ हम शिक्षामित्रों को देखते हैं क्या इनाम देगी क्योंकि जिले से अधिक से अधिक शिक्षामित्र विभिन्न साधनों से 4 सितंबर को अनिश्चित कालीन धरने के लिए लखनऊ कूच करेगा
संघ के महामंत्री देवराज भाटी ने कहा अब ये सरकार की सभी का साथ , सभी का विकास एजेंडा की परीक्षा होगी , क्योंकि पिछले 7 सालों में सरकार की हठ धर्मिता के कारण अभी तक लगभग 12 हजार शिक्षामित्रों की मृत्यु हो चुकी है। बैठक आ संचालन जिला उपाध्यक्ष कालूराम ने किया।उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने कहा इन्होंने ही 3 माह के भीतर न्याय देने के वादा किया था जो आज 7 साल बाद भी पूरा नहीं किया
ब्लॉक अध्यक्ष दादरी नरेश खारी ने जानकारी दी कि 5 सितंबर से लखनऊ में होने वाले अनिश्चित कालीन विशाल धरना प्रदर्शन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी आगामी 31 अगस्त को होने वाली जेवर की बैठक में दी जाएगी। बिसरख ब्लॉक के ब्लॉक सनोज कुमार ने महिला शिक्षा मित्रो से अधिक संख्या में लखनऊ चलने की अपील की।ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर बालकिशन शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई शिक्षा मित्रो की आर आर की हे।महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष ने कहा कि धरने में महिला शिक्षा मित्र भी अधिक संख्या में प्रतिभाग करेगी।बैठक में रघुराज शर्मा,बृजपाल सिंह,रंजीत सिंह, उमरवेग, रामकिशोर संजयप्रकाश,कपिल,,महावीर, आदि ने अपनी बात रखी।बैठक में संजय भाटी नरेंद्र कुमार संदीप भाटी, गीता, प्रताप ,प्रमोद कुमार करतार सिंह,प्रदीप कुमार,जितेंद्र, हूँरमल,अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।