सेक्टर गामा वन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ वी० एस० लक्ष्मी को सेक्टर की समस्याओं से कराया अवगत
सेक्टर गामा वन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ वी० एस० लक्ष्मी को सेक्टर की समस्याओं से कराया अवगत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ वी० एस० लक्ष्मी व प्राधिकरण के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गामा 1 के अध्यक्ष मनोज भाटी (बोड़ाकी) के साथ महासचिव सतेंद्र भाटी व सुरक्षा आधिकारी अनिल चेची ने सेक्टर की समस्त समस्याओं से अवगत कराया जिसमे सभी सभी पार्को की बाउंड्रीवाल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है पार्को की घास की पिछले कई महीनों से कटाई नहीं हुई है ,सेक्टर के पेड़ो की छटाई नहीं होने के कारण पेड़ भारी होकर जल्दी गिर जाते है और इनके बीच में बिजली के पोलो कि रोशनी भी ढक जाती है,वन विभाग को प्राधिकरण लाखों रुपये महीना देती है परंतु काम 1 रुपये का भी नहीं होता सभी बदहाली के अवस्था में है,गेट नंबर 4 से पानी के पंप तक की सर्विस रोड को बनाया जाये जिससे गोलचक्कर से गेट नंबर 4 तक रॉंग साइड से न जाना पड़े । E ब्लॉक की गली न० १ से जगत फ़ार्म का निकास बंद किया जाये । गेट नंबर 1पर बन रहे मॉल कि एंट्री सेक्टर से नहीं होनी चाहिए ।
गेट नंबर 2 व F ब्लॉक के कोने पर कमर्शियल वाहनों का लगातार खड़े रहने पर रोक लगाई जाए।सेक्टर के हर कोने में गंदगी का अंबार लगा रहता है उसके हटाने की व्यवस्था की जाये।सभी समस्याओं को द्वारा पुरज़ोर तरीक़े से रखा गया । एसीईओ द्वारा सभी अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया ।