GautambudhnagarGreater noida news

आईआईए ग्रेटर नोएडा ने मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

आईआईए ग्रेटर नोएडा ने मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर कार्यालय के प्रांगण में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में चैयरमैन राकेश बंसल , बाबूराम भाटी एवम विशारद गौतम ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। सभी ने मिलकर राष्टीय गान गाया।स्वतंत्रता के लिए बलिदानी वीरों, शहीदों को श्रद्धा सुमन व्यक्त किए गए । सभी वरिष्ठ जनों ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला । संक्षिप्त व्याख्यान में जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर वतन में अमन, सौहार्द पर आपने विचार रखे । साथ ही सभी ने सुरुचि अल्पाहार किया ।इस आयोजन में राजीव सूद, बाबूराम भाटी, विशारद गौतम, जेड रहमान, जे एस राणा, सरबजीत सिंह, मनोज सिराधना, शिशुपम त्यागी, महेश त्यागी, हिमांशु पांडे, राकेश कुमार, अनिल अप्पन, अनवर हुसैन, इदरीश खान , सोहराब जामी, जगदीश सिंह, रोहित गोयल, नवीन गुप्ता, अरूण गुप्ता, सुनील राजदान, संदीप शर्मा, रामलाल केसरी, प्रवीण सूद, शराफत फारूखी, कपिल, अनुज कासना, पंकज शर्मा आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button