GautambudhnagarGreater noida news

डीएम के नेतृत्व में 78वां स्वतन्त्रता दिवस जनपद में परंपरागत, उल्लास एवं गौरवमयी यादगार के साथ हो रहा है आयोजित।

डीएम के नेतृत्व में 78वां स्वतन्त्रता दिवस जनपद में परंपरागत, उल्लास एवं गौरवमयी यादगार के साथ हो रहा है आयोजित।

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया ध्वजारोहण।

जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने सामूहिक राष्ट्रगान में किया प्रतिभाग

धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति, जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित।

डीएम ने जनपद वासियों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं

ग्रेटर नोएडा।राष्ट्रीय पर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। डीएम ने ध्वजारोहण करने के उपरांत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर धर्म पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने धर्म पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में देश के अमर शहीदों के बलिदानों की याद में एक वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों तथा जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सभी जनपद वासियों के परिवारों सहित उनके जीवन की खुशहाली की कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम भारत का राष्ट्रीय पर्व 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उल्लास एवं परंपरागत ढंग से मना रहे हैं। हमारे देश के अमर शहीदों के बलिदान के कारण हमें आज यह अवसर प्राप्त हुआ है। आज इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को संकल्प लेकर इस विकास कार्य को और अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ाना है ताकि भारत के समस्त नागरिकों को राजनीतिक, आर्थिक एवं न्यायिक आजादी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास सुनिश्चित करने चाहिए। आज का दिन आत्मलोकन करने का दिन है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिस जिस स्थान पर कार्य कर रहे हैं, अपने कर्तव्यों दायित्व का निर्वहन निरंतर देश हित में करेंगे तो भारत के अमर शहीदों के सपनों का देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भेरपाल पाल सिंह एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा देश की आजादी के संदर्भ में विभिन्न दृष्टांतो पर विस्तार पूर्वक अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया गया तथा उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेकर अपने अपने स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button