एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि हर घर तिरंगा’ आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस तरह आज़ादी के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से झंडे को घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने तिरंगा फहराते हुए प्रत्येक स्टूडेंट से आह्वान किया कि प्रत्येक स्टूडेंट अपने घर पर एक-एक तिरंगा झंडा लगाएगा।
इस मौके पर स्कूल अध्यापक/ अध्यापिका प्रियंका, योगेंद्र, हरीश, आरती , विभा, पूजा, अमित आदि उपस्थित रहे।