कल दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर ज्ञापन देंगे किसान एकता संघ के पदाधिकारी
कल दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर ज्ञापन देंगे किसान एकता संघ के पदाधिकारी
दनकौर-रविवार दिनांक 11 अगस्त को किसान एकता संघ की बैठक मोहल्ला प्रेमपुरी में हाशिम कुरैशी के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा हुई बैठक में लोगों ने बिजली से संबंधित समस्याओं को संगठन के पदाधिकारी को अवगत कराया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल दिनांक 12 अगस्त को सुबह 11:00 बजे दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर ज्ञापन देने के लिए आदेशित किया इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें परवेज चौधरी को नगर अध्यक्ष युवा दनकौर,अरशद को नगर महासचिव,गौरव व पवन को नगर उपाध्यक्ष दनकौर तथा दानिश को नगर सचिव,अनिल नगर उपाध्यक्ष सहित आदि दर्जनों लोगों को नगर की कमेटी में शामिल किया गया इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,पप्पे नागर,उमेद एडवोकेट, जयप्रकाश नागर,नैन सिंह,जीतन नागर,मनोज नागर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे