GautambudhnagarGreater noida news

पर्यावरण प्रेमी ओम रायजादा ने जे पी इंटरनेशनल में स्कूल के बच्चों को पॉलीथिन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी

पर्यावरण प्रेमी ओम रायजादा ने जे पी इंटरनेशनल में स्कूल के बच्चों को पॉलीथिन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। प्रसिद्ध समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी ओम रायजादा ने जे पी इंटरनेशनल के बुलावे पर स्कूल प्रांगण में उपस्थित हो कर स्कूल के बच्चों को पॉलीथिन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया । रायजादा ने बताया कि प्लास्टिक और पॉलीथिन पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है । ये न सड़ती है और न ही गलती है । नालियों और नदियों के रास्ते ये समंदर में पहुंच कर वहां के जलीय जीवन को नष्ट कर रही है । यहां तक पता चला है कि हमारे दैनिक उपयोग में आने वाले नमक में भी इसके कण मौजूद रहते हैं । जलीय जीव इसे खा कर मर रहे हैं । रायजादा ने आगे बताया कि इससे नालियां अवरुद्ध हो जाती हैं । उन्होंने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन से बचने या उसे उपयोग में न लाने की सलाह दी ।

Related Articles

Back to top button