GautambudhnagarGreater Noida

सांसद, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों में विचार विमर्श हेतु बैठक हुई संपन्न

सांसद, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों में विचार विमर्श हेतु बैठक हुई संपन्न

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।नोएडा सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में जिला गौतमबुद्ध नगर के अन्तर्गत आनेवाले क्षेत्र नोएडा, दादरी एवं जेवर को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई जिसमें सांसद गौतमबुद्धनगर,अध्यक्ष-हाउसिंग कमेटी एवं एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ,दादरी विधायक तेजपाल नागर , एमएलसी श्रीचंद शर्मा जी एवं एमएलसी नरेंद्र भाटी , सांसद प्रतिनिधि संजय बाली के साथ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह , जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा एवं जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को और कैसे सुदृढ़ किया जाये इसको लेकर कई मुद्दो पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे एवं सुझाव दिया तथा कहा कि गौतमबुद्धनगर के जिलों में नोएडा और दादरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त किया जायें साथ ही मैट्रो स्टेषनों एवं मार्केटों में वाहनों से लगने वाले जाम एवं नोएडा में पार्किग व्यवस्था ठीक किया जाये। ई-रिक्षा एवं आटो के लिए स्टैण्ड चिन्हित किये जाये। साईवर क्राईम की घटनायें जो बढ़ रही है उसको रोकने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायें इससे परेषान होने वाले नागरिकों को पुलिस द्वारा जल्द समाधान कराया जाये। नोएडा के सभी सैक्टरों एवं गांवों में पुलिसिंग पेट्रोलिंग बढायी जाये जिससे अपराधियों में भय पैदा हो जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। थानों में जो भी पीडित षिकायत लेकर जायें उच्चाधिकारी द्वारा उसकी बात को धैर्य से सुना जायें। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर आये दिन दुर्घटनायें होती है इसके लिए वहां पर पेट्रोलिंग बढायी जाये। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जानी चाहिये। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। नोएडा में कानून व्यवस्था को जो अच्छे से चलाया जा रहा है और अच्छी हो इसके लिए समय-समय पर नोएडा की सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होती रहनी चाहिये जैसे व्यापार मंडलों, एन.ई.ए., आर.डब्ल्यू.ए., ए.ओ.ए. एवं धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ निरंतर बैठक होनी चाहिये। पुलिस सदैव सबकी मदद के लिए आगे तत्पर रहे इसी को लेकर हम सभी अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को ठीक रखने में एक दूसरे को सहयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button