हतेवा गांव में हरिद्वार से 51 लीटर जल लेकर गाँव पहुंचे भोले के भक्त अंकित शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
हतेवा गांव में हरिद्वार से 51 लीटर जल लेकर गाँव पहुंचे भोले के भक्त अंकित शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। हतेवा गांव में हरिद्वार से 51 लीटर जल लेकर गाँव पहुंचे भोले के भक्त अंकित शर्मा का भारतीय किसान यूनियन के नेता पकंज शर्मा के नेतृत्व में गांव में भगवान श्री राम का पटका पहनाकर स्वागत किया गत दिनों पहले मेरठ मैं किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंकित शर्मा की कावड को चुरा लिया जो सीटीसीबी कैमरे में भी कावड ले जता हुआ दिखाई दिया उसके बाद प्रशासन के द्वारा उसी स्थान पर अंकित शर्मा को कावड ला कर दी और पुरे विधि विधान के साथ कावड की पूजा अरचना कर मेरठ से रवाना किया आज गांव पहुंचने पर सभी ग्राम वासियों ने अंकित शर्मा का जोरदार स्वागत किया गांव के सभी मंदिरों पर उन्होंने जल अभिषेक किया और अपने माता-पिता को भी गंगा जल से निलाया इस मौके पर गांव के युवा प्रधान अंकित शर्मा भाजपा नेता हरिश शर्मा हिमांशु शर्मा एडवोकेट बलकिशन छोटू विकास शर्मा हरित तिवारी मैनेजर और सभी ग्रामवासी मौजूद रहे