तेज आंधी और बारिश के चलते दीवार गिरी, मलवे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
तेज आंधी और बारिश के चलते दीवार गिरी, मलवे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में बीती रात को आई तेज आंधी और बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई। मकान की दीवार के मलबे में पड़ोस में झुग्गी बनाकर रहने वाले पति-पत्नी दब गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई पुलिस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 31 जुलाई की देर रात को दादरी के अंबेडकर नगर कॉलोनी में स्थित तिरुपति एंक्लेव में एक मकान की दीवार गिर गई। मकान की दीवार पड़ोस में स्थित झुग्गी पर जा गिरी। इस घटना में झुग्गी में सो रहे साबीर अली उम्र 62 वर्ष तथा उनकी पत्नी अमीना उम्र 50 वर्ष मूल निवासी जनपद धुबरी असम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक और उनकी पत्नी कबाड़ा बिनने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।