GautambudhnagarGreater Noida

बिजली उपलब्ध न होने से नाराज किसानों व ग्रामीणों ने जेई एवं एसडीओ का घेराव कर बिजली घर के बाहर धूप में किया बैठकर धरना प्रदर्शन

बिजली उपलब्ध न होने से नाराज किसानों व ग्रामीणों ने जेई एवं एसडीओ का घेराव कर बिजली घर के बाहर धूप में किया बैठकर धरना प्रदर्शन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर के सिलारपुर सेक्टर 22d बिजली घर पर किसानों एवं ग्रामीणों को समय पर बिजली उपलब्ध न होने से नाराज किसानों व ग्रामीणों ने जेई अनिल कुमार एवं एसडीओ को घेर कर बिजली घर के बाहर धूप में बैठकर धरना प्रदर्शन किया मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया किसानों ने कहा जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा ना आपको उठने देंगे ना ही हम अपने घर जाएंगे 4 घंटे धरना देने के उपरांत पुलिस की मध्यस्थता एवं उच्च अधिकारियों से वार्ता होने पर सोमवार को ग्रामीण एवं बिजली विभाग के सभी अधिकारियों के साथ वार्ता होगी और किसानों के बिजली विभाग से संबंधित सभी कार्य करने का आश्वासन दिया इस मौके पर पवन खटाना रॉबिन नागर सुनील प्रधान भगत सिंह प्रधान विनोद पंडित जी चंद्रपाल बाबूजी सुबेराम मास्टर धर्मपाल स्वामी इंद्रीश अजीत पाल नंबरदार जरीफ सुभाष सलारपुर भिखारी प्रधान सत्यपाल इंद्र गैराठी पवन नागर संदीप खटाना आदि सैकड़ो ग्रामीण एवं किसान मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button