GautambudhnagarGreater Noida

किसान संघर्ष समिति द्वारा गांव आकलपुर में किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर हुई पंचायत।

किसान संघर्ष समिति द्वारा गांव आकलपुर में किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर हुई पंचायत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। किसान संघर्ष समिति द्वारा रविवार को गांव आकलपुर में किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर पंचायत की जिसकी अध्यक्षता महेंद्र त्यागी ने संचालन भोलू शर्मा फलेदा ने की जिसमें मुख्य वक्ता सुधीर त्यागी सुशील शर्मा कलूपुरा किसानों की आबादी छोड़ने मुआवजा बढ़ाने प्लॉट प्रतिशत बढ़ाने युवाओं के रोजगार भूमिहीनों को प्लॉट और विस्थापित होने वाले किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा और पूरी आबादी की मांग की जिसमें हरीश शर्मा बनवारीपुर ने कहा कि अब सभी किसान एकजुट है हम अपनी जमीन नहीं देंगे मौके पर सुभाष फलेदा रेशपाल सिंह रमेश चंद मुकेश प्रधान रिंकू करतार सिंह योगेंद्र त्यागी भागमल शर्मा मुकुल शर्मा विष्णु शर्मा डॉक्टर उमेश सुधीर ब्राहम नेपाल देवू पप्पू रामकिशन मौज्जम खान पंकज राहुल भोला एवं सैकड़ो गांव के हजारों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button