GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा। कासना नटों की मड़ैया से शराब के ठेके हटवाने के लिए महिलाएं उतरी सड़कों पर

ग्रेटर नोएडा। कासना नटों की मड़ैया से शराब के ठेके हटवाने के लिए महिलाएं उतरी सड़कों पर

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कासना नटों की मड़ैया से शराब के ठेके हटवाने के लिए महिलाएं सड़कों पर उतर गई इस बारे में महिलाओं का कहना है कि ग्राम कासना नटों की मड़ैया में शराब के तीन ठेके हो जिसके कारण आए दिन गाँव के लोगो की शराब पीने एवं झगडे की वजह से जान माल का नुकसान हो रहा हो उक्त ठेके ग्राम के मुख्य मार्ग एव शिव मन्दिर पर स्थित हो जिसने ग्राम में आने जाने वाले लोगों एवं मदर अडि में पूजा करने जाने वाली महिलाओं की परेशानी होती | ठेके पर शराब पीने वाले लोग गाली गलौच झगडा एवं महिलाओं पर फ़बतईया कसते जिससे महिलाओ एवं लोगो का उस रास्ते से निकलना दूभर हो गया है। शराब की दुकाने नजदीक होने के कारण काम वाले इतने आदी हो गये है कि वो घर की महिलामो के गहनें एवं घर का सामान भी वेच देते है. जिससे गांव में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। हर महीने महिला एवं पुरुष शराब पीकर व जहरीला परार्थ खाकर आत्महत्या कर लेते हो इसके कारण हमारे गांव वासियो की जनसंख्या कम हो गयी हो एवं छोटे बच्चे भी इस नशे की गिरफ्त में कस रहे है. एवं समाज में ग्राम की छवि खराब हो रही है। शराबी शराव पीकर झगडे एवं चोरी भी करते है तथा पुलिस द्वारा ग्राम निवासीयो को परेशान किया जाता है इस परेशानी से गाँववासियो को निजात दिलाने की महिलाओं ने मांग की है

Related Articles

Back to top button