GautambudhnagarGreater Noida

डिजिटल उपस्थिति रोकने व पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षको का जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

डिजिटल उपस्थिति रोकने व पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षको का जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

सूरजपुर – उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक, संयुक्त राज्य कर्मचारी के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर ऑनलाइन डिजिटल उपस्थिति व पुरानी पेंशन सहित कई मांगों को लेकर एसडीएम वेद प्रकाश पांडे को ज्ञापन सौपा।
जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर ने बताया कि शिक्षक, शिक्षा मित्र,अनुदेशक, संयुक्त राज्य कर्मचारी के संयुक्त मोर्चे के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों अनुदेशकों तथा संयुक्त राज्य कर्मचारी की मौजूदगी में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सात सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर एसडीएम वेद प्रकाश पांडे को सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में दिया गया। निरंजन नागर ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी का आदेश तुरंत निरस्त करने, पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से बाहर रखने,बिहार की तरह चिकित्सीय अवकाश, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को समान वेतन समान कार्य, अन्य कर्मचारियों को तरह 30 अर्जित अवकाश का आदेश जारी कराने व सामूहिक बीमा सुविधा देने आदि की मांगों को लेकर दिया।
इस दौरान संतोष नागर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,विनोद नागर जिलाध्यक्ष,नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर ,अशोक यादव जिला अध्यक्ष,अजयपाल नागर,अनीता वार्ष्णेय,शालिनी पाराशर, सावित्री नागर, जितेंद्र नागर ,शिवम गंगवार,अंबा प्रसाद शर्मा, नरेश ,हेमंत नागर जिला अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, शकरुद्दीन खान,सतपाल सिंह, संजीव शर्मा , संजय भाटी उपाध्यक्ष,उमेश राठी,सत्यवीर नागर,पम्मी मलिक ,रितु चौधरी,इंदु गुर्जर, मुकेश देवी,श्यामवीर नागर,मुकेश कुमार,रतिराम शर्मा,दीपक बालियान, गंगाराम शर्मा , नीरज चौबे,राजीव कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा,घनानंद शर्मा,बृजेश कुमार,मुकेश वत्स,संजीव शर्म ,महेश कुमार वशिष्ठ,सतपाल भाटी,उपासना वर्मा,सतेन्द्र भाटी,सुनील भाटी,हलीम अख्तर,मुकेश शर्मा,धर्मराज शर्मा,कल्पना शर्मा,अलका, सीमा , हेमलता शर्मा,मधु शर्मा, मधुबाला भारती , प्रीति फिरोजिया, मनोज नागर, सुधीर कुमार, सुरेश चंद तायल,कुलदीप शर्मा, महेश शर्मा,नरेंद्र शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, अब्दुल रहमान,धीरेंद्र सिंह, मधुबाला, जयवीर सिंह तंवर, सिराज अहमद, मोहम्मद असलम फजरुद्दीन, अमित कुमार, इकरार खान, नाजिर खान, गुलाम अब्बास, दीपा पठनी, प्रतिभा मंडोला, रहातुल्ला, मुशीर आलम आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button