यूनिचार्म के प्रोजेक्ट जागृति से आत्मनिर्भर बनी महिलाओं को देखने जापान से आए अधिकारी।
यूनिचार्म के प्रोजेक्ट जागृति से आत्मनिर्भर बनी महिलाओं को देखने जापान से आए अधिकारी
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर।जापान से आए यूनिचार्म ग्रुप प्रेसीडेंट सीईओ तकहिसा ताकहरा बुधवार को दाउदपुर गांव स्थित बबीता ने प्योर इंडिया ट्रस्ट संस्थापक प्रशांत पाल के सहयोग से प्रशिक्षण लेकर प्रोजेक्ट जागृति से आत्मनिर्भर बनी । जापान से आए सीईओ तकहिसा ताकहरा द्वारा फीता काटकर बबीता की दुकान का उद्घाटन किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने बताया गांव-गांव क्षेत्र में जल्द पांच सौ महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।उल्लेखनीय है कि यूनिचॉर्म कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को प्रोजेक्ट जागृति से आत्मनिर्भर बनाया । अभी तक बुलंदशहर जिले में कुल 120 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है | कंपनी ने प्योर इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ)के साथ मिलकर बुलंदशहर और राजस्थान में सीकर जिले में 230 से ज्यादा महिलाओं को उनका अपना व्यवसाय शुरू कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । कंपनी द्वारा चयनित सभी गाँव की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है । इस योजना से लाभान्वित महिला उद्यमी से मिलने खुद जापान से कंपनी के पदाधिकारी लोग आए जिनमें तकहिसा ताकहरा (ग्रुप प्रेसीडेंट सीईओ), यूजी इकेदा (मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया), प्रीति नेगी (सीएसआर हैड), केनता तनिगूची एवं अंकित सुखवाल आदि मुख्य थे |
इस योजना में प्रत्येक महिला आर्थिक सहायता, व्यवसाय का प्रचार-प्रसार तथा आय बढ़ाने के लिए महिला उद्यमी का मार्गदर्शन किया जा रहा है। महिला अपने घर से ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है और महिला को दी गई आर्थिक मदद उन्हें वापस भी नहीं करनी है ।इसके अंतर्गत यूनिचॉर्म एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट के अधिकारीयों ने दाउदपुर गांव में आकर 2 महिलाओं (कविता और बबीता)के व्यवसाय का उद्घाटन किया । कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी गांव के लोगों ने इस योजना की काफी तारिफ की और कंपनी का धन्यवाद किया ।उद्घाटन कार्यक्रम मे प्योर इंडिया के संस्थापक प्रशांत पाल, पुष्पेन्द्र सिंह एवं शिवकुमार आदि ने आकर महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिये प्रोत्साहित किया एवं पुरानी महिलाओं की भी दुकान का विजिट किया गया और महिला एवं घरवालों से भी मिले एवं बिक्री एवं बचत की जानकारी ली।इस मौके पर बबीता के साथ दाउदपुर गांव की मिथलेश, सीमा, सुशीला, सुधा, प्रिया, सोनिया, आशा, बीना, कमलेश, राजवती, मिना, विध्या, कमला, संतोष, देवकी, ऊषा, बबली, अन्जू, हिरा, वंदना, रंजना, रजनी आदि महिलाओं ने स्वरोजगार के गुण सिखे जिससे घर पर भरण-पोषण का संसाधन प्योर इंडिया के माध्यम से कर सकें।