GautambudhnagarGreater Noida

सेक्टर पी-3 की RWA एवं सेक्टर के लोगों ने डीसीपी पुलिस से मिलकर सेक्टर में चल रहे अवैध कार्यों के संबंध में की शिकायत।

सेक्टर पी-3 की RWA एवं सेक्टर के लोगों ने डीसीपी पुलिस से मिलकर सेक्टर में चल रहे अवैध कार्यों के संबंध में की शिकायत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पी-3 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और सेक्टर के गणमान्य लोगों ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सेक्टर में चल रहे अवैध कार्यों के संबंध में शिकायत दर्ज कराना और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग करना था।
आरडब्लूए अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने सेक्टर में चल रहे अनाधिकृत व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने का अनुरोध किया गया, अवैध कार्यों के चलते बढ़ती असुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की , क्षेत्र में नशीली वस्तुओं की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई इस मौके पर डीसीपी साद मियां खान ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखेगा और जल्द ही इनसे निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।इस मोके पर आरडब्लूए अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ,महासचिव अमित भाटी , संरक्षक , योगेन्द्र विकल , कर्नल एस . बी द्विवेदी ,अनिल शर्मा , बीरसिंह तेवतिया , सुरेश जादोन , कर्नल हरि सिंह ,परितोष भाटी, अश्विन यादव आदि गणमान्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button