राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा। इनलाइन फ्री स्टाइल में उत्तर प्रदेश के संचित-प्राची ने जीता स्वर्ण, शिवांश-खुशी को कांस्य।
राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा।
इनलाइन फ्री स्टाइल में उत्तर प्रदेश के संचित-प्राची ने जीता स्वर्ण, शिवांश-खुशी को कांस्य।
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लायंज स्पोर्ट्स क्लब की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय इनलाइन फ्री स्टाइल और डर्बी में दूसरे ओपन राष्ट्रीय रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक व पुदुचेरी सहित 17 राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।क्लब के अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग में इनलाइन फ्री स्टाइल तथा डर्बी कैटेगरी में रोलर स्केटिंग में मुकाबले हुए। इनलाइन फ्री स्टाइल बालक वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उत्तरप्रदेश के संचित भंडारी ने स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु के बेन शिराज आर ने रजत व उत्तरप्रदेश के शिवांश पटेरिया ने कांस्य जीता। बालिका वर्ग में उत्तरप्रदेश की प्राची सिंह ने स्वर्ण, कर्नाटक की अनन्या ने रजत, व उप्र की खुशी भंडारी ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। इसी कैटेगरी में 14 से 17 आयु वर्ग में तमिलनाडु के सर्वेश आर्य ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के आमेश चिराग ने रजत, और कर्नाटक के जय ध्यानराज ने कांस्य पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में पुदुचेरी की पियुशा तारिणी ने स्वर्ण, तमिलनाडु की एश्री विद्या ने रजत, आंध्र प्रदेश की मुक्कुला नैनिका ने कांस्य पदक हासिल किया