GautambudhnagarGreater Noida

कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कारपोरेट सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13-14 मार्च, 2024 को महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) जीयूवएम राव के कर कमलो से किया गया। एनटीपीसी दादरी अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए समय समय पर समाज कल्याण के प्रति सजग कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जिसमें खेल कूद इस योजना का महत्वपूर्ण अंग है। कार्यक्रम का समापन 14 मार्च, 2024 को महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) जीयूवएमराव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री राव ने सभी पुरस्कार विजेताओं को वधाई दी तथा आने वाले दिनों में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। श्री राव ने सभी खिलाडियों से आहवान किया कि वे कडी मेहनत कर अपने देश का नाम रोशन करें। इस दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में योजना प्रभावीत ग्रामों के लगभग 500 प्रतिभागियो ने जुनियर एवं सिनियर वर्ग एथलेटिक्स, खो-खो, वाली बाल, कबड्डी, लम्बी कूद, ऊंची कुद जैसी आयेजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया।इस कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिाथ तथा सभी विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) विल्सन अब्राहम, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) ऋतेश भारद्वाज, सीएसआर और मानव संसाधन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, स्पोर्ट्स कांउसिल के पदाधिकारीगण, स्कूलों के पीटीआई भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button