जी.एल. बजाज में 9वां इंडिया इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2025, माल्टा के कांतेरा बैंड ने बिखेरा जादू
जी.एल. बजाज में 9वां इंडिया इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2025, माल्टा के कांतेरा बैंड ने बिखेरा जादू
ग्रेटर नोएडा।जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा का परिसर संगीत और उत्सव की धुनों से गूंज उठा जब 9वां इंडिया इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2025 का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के सहयोग से किया गया। इस अवसर का मुख्य आकर्षण था माल्टा के विख्यात कांतेरा म्यूजिक बैंड का मनमोहक प्रदर्शन, जिसने सभी का दिल जीत लिया।इस भव्य आयोजन में भारत में माल्टा के राजदूत, महामहिम रुबेन गौसी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। विद्यार्थियों ने बैंड के साथ मिलकर गानों और धुनों पर जमकर नृत्य किया और आनंद लिया। कांतेरा के ऊर्जावान संगीत और शानदार प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को उत्साह और सांस्कृतिक सौहार्द से भर दिया। इस अवसर पर जी.एल. बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि जी.एल. बजाज में हम अपने विद्यार्थियों को वैश्विक exposure देने में विश्वास रखते हैं। माल्टा के कांतेरा बैंड की मेजबानी ने न केवल छात्रों का मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि कला, एकता और सांस्कृतिक विविधता का महत्व कितना गहरा है। हमारे विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि वे खुले दिल से विश्व को अपनाने के लिए तत्पर हैं।” तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इंडिया इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का यह संस्करण भी विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया।