GautambudhnagarGreater Noida

एचआइ्एमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ग्रेटर नोएडा द्वारा छात्र-छात्राओं को 850 स्मार्टफोन किए गए वितरित 

एचआइ्एमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ग्रेटर नोएडा द्वारा छात्र-छात्राओं को 850 स्मार्टफोन किए गए वितरित 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एचआइ्एमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्र्तगत, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार विधि विभाग, शिक्षा विभाग, बायोटेक विभाग, मेनेजमेण्ट एवं आई.टी. विभाग के छात्र-छात्राओं को 850 स्मार्टफोन वितरित किये गये। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमेन हेम सिंह बंसल द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि हेम सिंह बंसल, समूह निदेशक डा0 सुधीर कुमार, डाॅ0 त्रिभुवन अग्रवाल, डाॅ0 सुधीर राजगुरू, डाॅ0 मनोरमा, डाॅ0 सनातन शर्मा, डाॅ0 नरेन्द्र उपाध्याय, डाॅ0 दिनेश कुमार के कर कमलों द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये गये।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से प्राप्त हुये स्मार्टफोन द्वारा सभी छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान समय में तकनीकि आधारित शिक्षा की आवश्यकता है जिसमें स्मार्टफोन एक अहम भूमिका निभा सकता है। किताबों के साथ-साथ स्मार्टफोन का उपयोग कर छात्र-छात्राऐं अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है।संस्थान के समूह निदेशक डाॅ0 सुधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण करते हुए कहा कि इस डिजिटल शक्ति अभिायान का उद्देश्य ही प्रदेश के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।हरलाल स्कूल ऑफ लाॅ के प्रधानाचार्य डाॅ0 त्रिभुवन कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग से जुडकर अपने जीवन को और सफल बनाने के लिये जागरुक किया।समस्त छात्र-छात्राओ ने स्मार्टफोन प्राप्त करके बहुत खुश हुये एवं सरकार की इस योजना का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button