एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस
ग्रेटर नोएडा।एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि.), दनकौर के प्रबंधक व सभी सम्मानित सदस्य, विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी एकत्रित हुए। सभी का हृदय गर्व और देशभक्ति से भरा हुआ था।समारोह की शुरुआत श्री द्रोण गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण समारोह के साथ हुई, इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया जिसकी गूंज ने सभी के हृदय में जोश भर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों व नृत्य की मधुर प्रस्तुति रही, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि.), दनकौर के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसाबनिक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।