GautambudhnagarGreater noida news

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण कार्यालय में 77वे गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन।

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण कार्यालय में 77वे गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण कार्यालय में 77वे गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत व नृत्य नाटिकाएं यथा ऑपरेशन सिंदूर आदि प्रस्तुत किए गए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा साथ ही साथ भारतीय संविधान में नागरिकों व राज्य के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला तथा अवगत किया कि राजनैतिक आज़ादी हमें सन् 1947 में मिली लेकिन नागरिक/सरकार के अधिकार व कर्तव्य हमें 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान के लागू होने से मिले। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश प्रगति के विकास पथ पर अग्रसर है तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश इस विकास की धारा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सिंह द्वारा प्राधिकरण अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वाहन हेतु प्रेरित किया गया। एसीईओ शैलेंद्र भाटिया ने गणतंत्र दिवस को संविधान लागू किए जाने का उत्सव और जीवन जीने की विधि. बताया और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य, जेवर एयरपोर्ट और उत्तरप्रदेश के योगदान की चर्चा की तथा महाप्रबंधक वित्त श्री ए के सिंह द्वारा सन् 1600 से 1947 यथा देश की आज़ादी तक के इतिहास से सबको रूबरू करवाया गया। इनके अतिरिक्त एसीईओ राजेश कुमार सिंह व विशेषकार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी देश की आज़ादी के आंदोलन व डॉ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में भारत के संबिधान गठन तक की घटनाओं पर प्रकाश डाला। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मेहराम सिंह विशेषकार्याधिकारी द्वारा किया गया।  गणतत्र दिवस के कार्यक्रम के इस शुभावसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से साथ साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया व राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक वित्त, महाप्रबंधक परियोजना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बच्चों को पुरुषकार वितरण किया तथा सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button