GautambudhnagarGreater noida news

जीएल बजाज संस्थान में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

जीएल बजाज संस्थान में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा।जीएल बजाज शैक्षणिक संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, राष्ट्रभक्ति और गौरवपूर्ण वातावरण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखाई दिया, जहाँ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर भारतीय संविधान की गरिमा का स्मरण किया।इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि कर्नल प्रमोन खानिजो (सेवानिवृत्त) रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनका उद्देश्य एकता, कर्तव्य और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करना था।कार्यक्रम की प्रारंभिक उद्घाटन संबोधन संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ. आर. के. मिश्रा द्वारा दिया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना भी है।इसके पश्चात डीन स्ट्रैटेजी डॉ. शशांक अवस्थी ने अपने विशेष संबोधन में संविधानिक मूल्यों, युवाओं की भूमिका एवं विकसित भारत के निर्माण में शिक्षा की महत्ता पर अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर संपूर्ण परिसर को तिरंगे के रंगों से भव्य रूप से सजाया गया, जो जीएल बजाज परिवार की राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।इस अवसर पर जीएल बजाज शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र की शक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के महत्व की याद दिलाता है। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) कार्तिकेय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा: “गणतंत्र दिवस युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करने का अवसर है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा, नवाचार और नैतिक मूल्यों के माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य में अपना योगदान दे रहे हैं।”कार्यक्रम का समापन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रबंधन, अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ पूरा परिसर देशभक्ति, गर्व और प्रेरणा से भर उठा।

Related Articles

Back to top button