GautambudhnagarGreater noida news

आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा स्थित आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मयंक गर्ग ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में डॉ. मयंक गर्ग ने कहा कि वर्ष 2026 में हम “वंदे मातरम्” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने का गौरवशाली अवसर मना रहे हैं, जो प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए सभी पात्र युवाओं को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. मयंक गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता अधिकार के प्रति जागरूक रहने एवं प्रत्येक चुनाव में निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई। सभी युवाओं ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण रहा। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button