Ascent International SchoolGautambudhnagarGreater noida news

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया 77 वाँ गणतंत्र दिवस 

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया 77 वाँ गणतंत्र दिवस 

ग्रेटर नोएडा। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 26 जनवरी को 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, देशभक्ति नारों एवं रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन एस.के. बंसल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।एनसीसी छात्रों की अनुशासित परेड ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ, भाषण, सांस्कृतिक नृत्य तथा संविधान पर आधारित नाट्य प्रस्तुति देकर भारत की स्वतंत्रता, संविधान के महत्व और देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन धर्मवीर सिंह ने अपने संबोधन में अभिभावकों और विद्यार्थियों से राष्ट्र की स्वतंत्रता का सम्मान करने तथा आने वाली पीढ़ियों में मजबूत मूल्यों का संचार कर इस विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। वाइस चेयरमैन एस के बंसल ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। अंत में प्रधानाचार्या नैना गुप्ता जी ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button