श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय सेवा आयोजन के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय सेवा आयोजन के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय सेवा आयोजन के तत्वाधान में 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य श्री सुशील कुमार मांगलिक, श्री विमल कुमार, श्री अनुपम गोयल, श्री पंकज गर्ग, श्री हरिओम आढ़ती, श्री राजीव कुमार, श्री मनीष सिंघल, श्री नरेश गर्ग, श्री गोपाल कृष्ण बजाज, श्री शैलेन्द्र गोविल, प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ किया। कर्यक्रम में मंच का संचालन श्री अमित नागर ने किया।
कार्यक्रम के अवसर पर सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल, जी ने अपने उद्बोदन में कहा यह जो गणतंत्र दिवस है स्वतंत्रता बलिदानियों के द्वारा ही संभव हुआ डॉ गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि हम सबको राष्ट्र सर्वप्रथम होना चाहिए। इस अवसर पर डॉ देवानन्द सिंह कला संकाय अध्यक्ष एवं (एन0एन0एस0) कार्यक्रम अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “ हम सभी को भावात्मक रूप से एक होना चाहिए। तथा हमारी पहचान भारतीय से होनी चाहिए चाहिए तथा हमारी पहचान भारतीय से होनी चाहिए” डॉ सूर्य प्रकाश ने भी विचार व्यक्त किये। डॉ अनुज कुमार भडाना ने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में शिक्षक /शिक्षिका- उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ शिखा रानी, डॉ संगीता रावल, डॉ अजमत आरा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ नाज परवीन ,डॉ रश्मि जहाँ, डॉ नीतू सिंह, श्रीमती शशि नागर, श्रीमती सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा, काजल कपासिया, ,अखिल कुमार, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्री चंद्रेश कुमार ,श्री इंद्रजीत सिंह, श्री महीपाल सिंह, डॉ रेशा, रुचि शर्मा, नगमा सलमानी, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ कोकिल अग्रवाल डॉ प्रीति रानी सेन,डॉ राजीव पांडे, श्री अजय कुमार, श्री पुनित कुमार गुप्ता, श्री करण नागर, श्री अंकित कुमार, श्री विजेंद्र सिंह, श्री विनीत कुमार, श्री रामकिशन सिंह, श्री राकेश एवं एन0एस0एस0 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।