कॉलेज ऑफ एजुकेशन, व कॉलेज ऑफ एजूकेशन बालिका, बिलासपुर में मनाया गया 76वॉं गणतंत्र दिवस
कॉलेज ऑफ एजुकेशन, व कॉलेज ऑफ एजूकेशन बालिका, बिलासपुर में मनाया गया 76वॉं गणतंत्र दिवस
ग्रेटर नोएडा।दिनाँक 26-01-2025 दिन रविवार को कॉलेज ऑफ एजुकेशन, व कॉलेज ऑफ एजूकेशन बालिका, बिलासपुर में 76वॉं गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय वेदराम भाटी जी, संजय भैया (चेयरमेन पति), महाविद्यालय के चेयरमेन डॉ० पुनीत भारद्वाज, राजवीर प्रधान जी व पूर्व चेयरमेन राकेश शर्मा ने ध्वजारोहण कर सभी को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवीर प्रधान जी ने की, प्राचार्या डॉ0 निधि शुक्ला ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिल जाने के बाद भी हम आज़ाद तो हो चुके थे लेकिन हमारा अपना संविधान नहीं था जिसको बनाने में भी लगभग 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा और 26 जनवरी 1950 को आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ, संजय भैया ने कहा आज़ादी के बाद हमारा अपना संविधान होते हुए भी आज भी मानसिक ग़ुलामी में जी रहे हैं हमारे छोटे-छोटे बच्चे सोशल मीडिया के ग़ुलाम हैं । इस अवसर पर बिलासपुर नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य सहायक कर्मचारी व छात्र-छात्रायें आदि रहे।