GautambudhnagarGreater noida newsNTPC

एनटीपीसी दादरी में मनाया गया 54वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस।

एनटीपीसी दादरी में मनाया गया 54वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस।

ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में 54वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के. सी. मुरलीधरण, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के. सी. मुरलीधरण के साथ गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एन. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (यूएफएससी – वित्त), बी. एन. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), डी. के. एस. रौतेला, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक अनुरक्षण – गैस) एवं आर. पी. सिंह, कमांडेंट – सीआईएसएफ भी उपस्थित रहे एवं सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान विद्युत सुरक्षा, ऊँचाई पर कार्य सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के संदर्भ में संदेश दिया गया। इस अवसर पर सुरक्षा दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

सुरक्षा मानकों के आधार पर प्रथम तीन विभागों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें प्रथम स्थान बॉयलर अनुरक्षण विभाग, द्वितीय स्थान ऐश हैंडलिंग विभाग एवं तृतीय स्थान सी एंड आई अनुरक्षण विभाग को प्राप्त हुआ।परियोजना प्रमुख, के. सी. मुरलीधरण ने उपस्थित सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई एवं इस वर्ष की थीम “सुरक्षा और स्वास्थ्य – विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक” पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सुरक्षा को अपने व्यवहार का अभिन्न हिस्सा बनाएं एवं सुरक्षित कार्यप्रणाली का पालन करें।

Related Articles

Back to top button