ग़ाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की 42 वी वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन
ग़ाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की 42 वी वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन
गाजियाबाद।ग़ाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन की 42 वी वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल फार्च्यून इन् ग्रेजिया, संजय नगर गाज़ियाबाद मे दिनाँक 26-07-2025 को किया गया l जिसमे संस्था के गवर्निंग व एग्जीक्यूटिव समिति सहित काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे l सभा मे वर्ष 2024 -25 मे संगठन के किये गए कार्यों की रिपोर्ट सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट डॉ. टी. आर. पाण्डेय ने सदस्यों के सामने प्रस्तुत की l जिसमे लगभग सभी विषयों पर कार्यक्रम किये गये l सभा ने ध्वनिमत से इस पर हर्ष व्यक्त किया l संस्था का वित्तीय लेखा जोखा कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया l जिसका सभा ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया l रिटर्निंग ऑफिसर अरुण अग्रवाल ने 2025-27 के लिए नए ऑफिस बियरर्स का इलेक्शन कराया l जिसमे डॉ. टी. आर. पाण्डेय , अध्यक्ष , मि. उमंग गुप्ता , वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मि. शैलेन्द्र सिंह , सचिव व सी. ए. (डॉ.) राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किये गये l सभा को अध्यक्ष एस. तिवारी ने सम्बोधित किया व् विगत दो वर्षो का कार्यकाल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, इसमें न केवल सदस्यों की संख्या बड़ी अपितु कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत करी गई जैसे महिला शस्त्रीकरण आदि विषयो को शामिल किया गया l संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. टी. आर. पाण्डेय ने भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया l अन्त मे संस्था के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया l सभा का संचालन संस्था के कार्यकारी निदेशक मि. राहुल अग्रवाल ने किया l