जौनपुर में अयोजित हुई 7वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नोएडा की टीम के 20 खिलाडियों ने जीता गोल्ड
जौनपुर में अयोजित हुई 7वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नोएडा की टीम के 20 खिलाडियों ने जीता गोल्ड
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जौनपुर में 30-31 दिसंबर को आयोजित हुई 7वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये उत्तर प्रदेश के नोएडा के 20 खिलाडियों ने भाग लिया ।
वरिष्ठ प्रशिक्षक और कोच प्रदीप कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता के लिए अमीचंद सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल खेरली भाव दनकौर की टीम में 20 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था जिसमें ,शुभी नागर,सोनाक्षी गौतम,अंशु,मदीना,प्राची,महक,अलीना,चंचल,करिश्मा,नितिन शर्मा,मोंटी,सुशांत,शिवम,कार्तिक,आर्यन,मयंक,सुशांत,आरिफ ने गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया,स्कूल के मैनेजर राकेश पाल ने बच्चों के वापस लौटने पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य रोहित नागर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर फूल माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया वही पर उन्होंने बताया कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है ये बच्चे आगे चलकर अपने देश का नाम रोशन करेंगे । बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल के मैनेजर राकेश पाल पूरे गांव के बड़े बूढ़े ,औरते तथा बच्चों को लेकर स्वागत के लिए आ गए।लखमीचंद,कुमरपाल,फखरुद्दीन,अहमद अली,इस्तेकार,रामसिंह,सरनपाल,धर्मवीर,ब्रह्मप्रकाश, बालकराम ,हरीश जीतेन्द्र आदि मौजूद रहे