GautambudhnagarGreater noida news

15 वां वित्त आयोग/अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न। अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति

15 वां वित्त आयोग/अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न।

अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति

साफ सफाई कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध करें करवाई

साफ सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारीगण रखें विशेष फोकस : डीएम

गौतमबुद्धनगर।जनपद गौतम बुद्ध नगर की नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर में 15वें वित्त आयोग/अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों द्वारा अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष अपने प्रस्ताव रखें, जिस पर उन्होंने विचार उपरांत स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसको लेकर समय-समय पर औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते रहे एवं यदि सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्यों में लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों से कहा कि आप सभी अपनी कार्य योजनाओं में अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों को भी समायोजित करते हुए उनमें जिर्णोद्धार, वॉल पेंटिंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का कार्य कराया जाए।

Related Articles

Back to top button