GautambudhnagarGreater noida news

भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) की पश्चिम उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा मनाई गई सर छोटू राम की 144 वी जयंती

भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) की पश्चिम उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा मनाई गई सर छोटू राम की 144 वी जयंती

ग्रेटर नोएडा ।भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) की पश्चिम उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा दीनबंधु सर छोटू राम की 144 वी जयंती को जगतफ़ार्म LS plaza स्थित कार्यालय पर मनाया गया । इस कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ललित भाटी ने सर छोटूराम जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर छोटूराम देश के बड़े किसान नेता होने के साथ साथ वह एक समाज सुधारक भी थे उन्होंने देश और किसानों के उत्थान के लिए अनेकों सराहनीय कार्य किये है उनके बलिदान और संघर्ष की कहानी युवा पीढ़ी तक ज़रूर पहुँचनीं चाहिए । साथ ही उन्होंने युवाओं और किसान साथियों से सर छोटू राम जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।  इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता दिलीप वर्मा , प्रदेश सचिव साहिल शर्मा एडवोकेट , प्रदेश महासचिव अंकित प्रधान , प्रदेश सचिव कृष्णवीर कुमार , ग्राम अध्यक्ष सूत्याना विकास टैंक , ग्राम अध्यक्ष तिलपता नितिन पाल , ग्राम उपाध्यक्ष शिवम् वर्मा , वीरू कुमार , वीरू कुमार , अभिषेक मिश्रा आदि शामिल रहे

Related Articles

Back to top button