नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 13वीं बैठक हुई सम्पन्न
नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 13वीं बैठक हुई सम्पन्न
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 13वीं बैठक उप निदेशक, छबिल कुमार मेहेर एवं मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 05 जूलाई, 2024 को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छबिल कुमार मेहेर ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा। उपस्थित सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए के.सी. मुरलीधरन ने कहा की राजभाषा हिंदी के सफल कार्यान्वयन के लिए दृढ़ संकल्प शक्ति की आवश्यकता है। इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाषा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी।बैठक के दौरान नराकास दादरी के सदस्य सचिव एवं प्रबंधक (राजभाषा), डॉ अविनाश पाठक ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छमाही रिपोर्ट की उपलब्ध्यिंं एवं कमियों के बारे में बैठक में चर्चा की।इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों सहित महाप्रबंधक (ओएंडएम) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक(प्रचालन) राजशेखर पाला, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सदस्य उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) स्वेता द्वारा अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।