Greater NoidaGreater noida newsदनकौरधार्मिक खबरें

गौतमबुद्धनगर जनपद का ऐतिहासिक गुरु द्रोणाचार्य प्रांगण में 101 वां वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला 25 अगस्त से,बड़ा दंगल 30 अगस्त व कवि सम्मेलन 4 सितंबर को

गौतमबुद्धनगर जनपद का ऐतिहासिक गुरु द्रोणाचार्य प्रांगण में 101 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला 25 से,बड़ा दंगल 30 अगस्त व कवि सम्मेलन 4 सितंबर को

शफी मौहम्मद सैफी

दनकौर।ग्रेटर नोएडा शहर में दनकौर कस्बा है। इतिहासकार बताते हैं कि दनकौर की स्थापना महाभारत काल के कौरवों व पांडवों के गुरू द्रोणाचार्य ने की थी। गुरू द्रोणाचार्य की याद में दनकौर में मंदिर व एक विशाल गऊशाला भी बनी हुई है। श्री द्रोण गऊशाला का संचालन करने वाली श्री द्रोण गऊशाला समिति ही हर साल यहां कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मेले का आयोजन करती है। इस वर्ष दनकौर के मेले को 101 वर्ष पूरे हो गए हैं।
____________________

यहां होता है खास दंगल, दंगल में जुटती है भारी भीड़

सब जानते हैं कि महाभारत काल में पांडव तथा कौरव कुश्ती लड़ा करते थे। उन्हीं की कुश्ती की याद में दनकौर मेले में हर साल दंगल होता है। इस वर्ष का मेला 25 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा। यहां हो रहे दंगल में इस बार 57 किलो वजन से लेकर 125 किलो वजन तक के पहलवान कुश्ती लड़ेंगे। 28 अगस्त को 57 किलोग्राम और 64 किलोग्राम वजन की कुश्ती होंगी जिसमें 21 हजार रुपए प्रथम इनाम दिया जाएगा। 29 अगस्त को 74 किलोग्राम से 86 किलोग्राम की कुश्ती होगी जिसमें प्रथम इनाम 31000 रुपए रखा गया है बड़ा दंगल 96 किलोग्राम से 125 किलोग्राम तक 30 अगस्त को आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए रखा गया है
____________________

इस बार होंगे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम।

मेला आयोजन समिति द्रोण गऊशाला समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि रात्रि में द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में 25 अगस्त को मेले में बांके बिहारी की भजन संध्या, 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्म की लीला एलईडी पर, 27 अगस्त को सूफियाना नाइट, 28 अगस्त को मोहन बाबा का जागरण, 29 व 30 अगस्त को रागिनी महोत्सव, 31 अगस्त को श्री कृष्ण जन्म लीला नाटक का मंचन दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा किया जाएगा उसके अलावा 1 सितंबर को वीर झलकारी बाई एवं बैजू बावरा नाटक का मंचन दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा, 2 सितंबर को दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा शहीद भगत सिंह एवं कर्ण महारथी नाटक का मंचन, 3 सितंबर को पृथ्वीराज चौहान एवं वीर हकीकत राय नाटक का मंचन दिल्ली के कलाकारों द्वारा, 4 सितंबर को कवि सम्मेलन और 5 सितंबर को सांस्कृतिक नृत्य महोत्सव व 6 सितंबर को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के अंतिम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

__________________

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले की पूरी व्यवस्था दनकौर नगर में रहने वाले नागरिक ही करते हैं। इस व्यवस्था के लिए श्री द्रोण गऊशाला प्रबंधन समिति बनाई हुई है। इस मेले में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाते हैं और दंगल वाले दिन भारी भीड़ होती है इस मेले के लिए एक दिन का अवकाश भी रखा जाता है

Related Articles

Back to top button