GautambudhnagarGreater Noida

गौतमबुद्धनगर लोकसभा पर मंगलवार को 06 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने किया नामांकन

गौतमबुद्धनगर लोकसभा पर मंगलवार को 06 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने किया नामांकन

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 02 अप्रैल, 2024 को प्रत्याशियों के द्वारा 02 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए। वर्तमान तक प्रत्याशियों के द्वारा कुल 46 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये जा चुके हैं। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के प्रत्याशी नारावेदश्वर एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा व महकार सिंह ने नामांकन किया। वर्तमान तक कुल 07 प्रत्याशियों के दिन नामांकन किया जा चुका है।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार से नामाकंन प्रकिया जारी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना सम्पन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेंगी।

Related Articles

Back to top button