थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 14,05,300/- रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग का 01मुख्य साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 14,05,300/- रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग का 01मुख्य साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 17.06.2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा अभिसूचना संकलित करते हुये वादिया को डिजिटल अरेस्ट कर 14,05,300/- रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी विजय नगर बवाना नार्थ वेस्ट दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
वादिया द्वारा दिनांक 26/05/2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें साइबर अपराधी द्वारा स्वयं को टेलिकाम डिपार्टमेंट का कर्मचारी बता कर वादिया को illegal advertisement and harassment का अपराध कारित किया जाना बताकर डिजिटल अरेस्ट कर तथा फर्जी कागजात भेजकर गिरफ्तारी का भय दिखाया था। उसके बाद वादिया उपरोक्त से 14,05,300/- रुपयो को विभिन्न खातों में ट्रान्सफर कराकर साइबर धोखाधडी की गयी। विवेचना मे त्वरित कारवाही करते हुए धोखाधड़ी मे लिप्त बैंक खाते को तत्काल फ्रीज़ कराया गया।अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया गया कि उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर यस बैंक मे खाता खुलवाया, एवं उक्त खाते मे वादिनी से की गयी धोखाधड़ी का 14 लाख 5 हजार तीन सौ रुपया प्राप्त किया। जिसको अभियुक्त द्वारा स्वयं अपने बैंक खाते मे प्राप्त कर अपराध कारित किया है । अभियुक्त द्वारा ओपन कराए गए बैंक खाते को एनसीआरपी पोर्टल पर चैक करने पर कुल 21 शिकायते प्राप्त हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं, घटना मे संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।