सपाईयो ने पुण्यतिथि पर याद किये जनेश्वर मिश्र
सपाईयो ने पुण्यतिथि पर याद किये जनेश्वर मिश्र
ग्रेटर नोएडा:- प्रखर समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके राजनैतिक जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनका सारा जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा। उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति दृढ़ता एवं निष्ठा के कारण उनको छोटे लोहिया कहा जाता था। युवा अवस्था में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी विचारधारा से जुड़ने के बाद उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए सराहनीय काम किया। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र वह सच्चे समाजवादी नेता थे जिन्होने गरीब, मजदूर वंचित, शोषितों कि आवाज को सड़क से संसद तक बुलंद किया। सभी समाजवादी साथियों को उनके जीवन का अनुसरण करते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, उपदेश नागर, कृष्णा चौहान, मेहंदी हसन, सुदेश भाटी, जुगती सिंह, विक्रम टाइगर, विनोद लोहिया, यूनुस प्रधान, नवीन भाटी, विकास जतन, मनोज शर्मा, कपिल ननका, जय यादव, प्रवीण भाटी, डॉ शशि यादव, अनूप तिवारी, मोहित यादव, हैप्पी पंडित, इंजी. गजेंद्र यादव, प्रेमपाल रावल, संजीव नागर, खुशी यादव, उपेंद्र यादव, प्रदीप भाटी, जावेद अंसारी, असगर सैफी, फईम खान, रुप सिंह आदि मौजूद रहे।