माँ पन्नाधाय के अमर बलिदान दिवस पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
माँ पन्नाधाय के अमर बलिदान दिवस पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
ग्रेटर नोएडा। पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान में आगामी 23 मार्च को दादरी के बम्बावड़ गाँव में आयोजित होने जा रहे माँ पन्नाधाय के अमर बलिदान दिवस पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन राजा नैन सिंह ट्रस्ट के बैनर तले गुर्जर गौरव राजा नैन सिंह के वंशज राजा जेत सिंह की 310वीं जयंती के शुभ अवसर पर किया जा रहा है।महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास से युवा पीढ़ी होगी प्रेरित
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक समिति के प्रवक्ता मास्टर भूपेंद्र नागर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास से युवा पीढ़ी को परिचित कराना और उनसे प्रेरणा लेकर समाज एवं देश को संगठित व मजबूत करना है।
______________
कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री होंगे शामिल, 11 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अशोक नागर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में गुर्जर समाज की 11 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
_____________
माँ पन्नाधाय का बलिदान अद्वितीय
कार्यक्रम के संरक्षक ब्रह्मपाल नागर व श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान ने माँ पन्नाधाय के बलिदान को इतिहास में अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा कि माँ पन्नाधाय ने राष्ट्र के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान देकर एक अमर उदाहरण प्रस्तुत किया था, जो हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।
_____________
गाँव-गाँव प्रचार, सोशल मीडिया पर जोर
ट्रस्ट के महासचिव उदय नागर व उपाध्यक्ष अरविंद प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के विभिन्न गाँवों—दुजाना, कचैड़ा, बादलपुर, महावड़, कुड़ीखेड़ा, राजतपुर, इकला, इनायतपुर, सड्डलपुर आदि में संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।